एयर होस्टेस से विमान में बदतमीजी, दो ब्रिटिश नागरिक गिरफ्तार
नई दिल्ली। भारतीय मूल के दो ब्रिटिश नागरिकों ने विमान यात्रा के दौरान शराब के नशे में एयरहोस्टेस से दुव्र्यहार किया। आरोपी 29 मार्च को लंदन से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे। शिकायत के बाद आइजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जसपाल सिंह और चरणदीप को गिरफ्तार किया है। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि घटना एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-112 में हुई। जसपाल और चरणदीप के पास टूरिस्ट वीजा था। वे जयपुर में किसी शादी में शामिल होने आए थे। दोनों का विदेश में व्यापार है।
डीसीपी (आईजीआई) एयरपोर्ट संजय भाटिया ने कहा कि दोनों आरोपियों की जांच के बाद पता चला कि उन्होंने शराब पी रखी थी। फ्लाइट में दोनों शराब पी रहे थे और एयर होस्टेस से कुछ खाने का सामान मांग रहे थे। इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस के खिलाफ भद्दे कॉमेंट करने शुरू किए। एयर होस्टेस द्वारा समय पर सामान नहीं लाने पर उन्होंने गालियां तक देनी शुरू कर थीं।
वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पर एक कंपनी के लाउंज में काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों ने अपने अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस संबंध में गत हफ्ते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आईजीआई थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू की है। फरवरी में भी एयरपोर्ट पर कार्यरत 1 महिला ने अपने ड्यूटी मैनेजर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वह गत 3 वर्ष से उस निजी कंपनी में काम कर रही थी।