सिंगिंग सेंसेशन पारस चोपड़ा मचाएंगे कल, दिल्ली में धूम
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को सिंगिंग सेंसेशन का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन तर्ज़ प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर विनय गुप्ता, यारो का ग्रुप के साथ पारस चोपड़ा को लॉन्च करने जा रहे हैं। यह आयोजन 12 जनवरी को अग्रवाल सिटी मॉल, संत नगर रानी बाग, पीतमपुरा में होगा। सिंगिंग सेंसेशन में गायक पारस चोपड़ा अपने सुर से सबका दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
TEASER OUT NOW
https://youtu.be/0IIqA41d1Xk
तर्ज़ प्रोडक्शन पारस चोपड़ा को संगीत की दुनिया में नए सितारे के रूप में देख रही है। पारस चोपड़ा बेहद प्रतिभाशाली और अपनी खोज के प्रति बेहद भावुक है। पारस को अपने आप पर विश्वास है और सकारात्मक ऊर्जा के साथ गाते है।
प्रोड्यूसर विनय गुप्ता ने बताया कि पारस जब मंच पर आएंगे तो सबके दिलो में अपनी जगह बना लेंगे, साथ ही संगीत के चाहने वालो को 12 जनवरी का इंतजार है, जब पारस प्रस्तुति देंगे।
संगीत प्रेमियों, आकांक्षी कलाकारों और कला का सम्मान करने वाले व्यक्तियों को एक भव्य प्रदर्शन देखने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल रहा है। जो आपके मन और आत्मा को शांत करना सुनिश्चित करता है। पारस भी इस प्रोग्राम को लेकर रोमांचित हैं।