3 साल तक युवती से किया दुष्कर्म, बालिग हुई तो जबरन की शादी

नई दिल्ली। दिल्ली के अमन विहार इलाके में 19 साल की युवती से तीन साल से दुष्कर्म और जबरन विवाह करने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो, दुष्कर्म, कुकर्म और ठगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार करलिया है। पीड़िता सुनीता (परिवर्तित नाम) परिवार सहित रोहिणी सेक्टर 16 इलाके में रहती है।

पीड़िता ने बताया कि नवम्बर 2017 में उसकी मुलाकात साहिल नाम के शख्श से हुई थी। साहिल ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली। बाद में पीड़िता को मालूम हुआ कि साहिल का असली नाम सुहैल है। आरोप है कि सुहैल फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से दुष्कर्म करता था। उसने अपने परिवार से मिलाया और जब वह बालिग हो गई थी तो फर्जी तरीके से कोर्ट मैरिज भी की।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार सुहैल के अलावा उसके पिता शफीक अहमद भी सुनीता से दुष्कर्म एवं कुकर्म करते थे। उससे देह व्यापार भी कराया जाने लगा। पीड़िता ने बताया कि मना करने पर उसकी पिटाई की जाती थी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं माता पिता को जान से मारने की धमकी दी जाती थी।

पीड़िता ने बताया कि उसे बंधक बनाकर रखा जाता था। वह शुक्रवार को मौका देखकर ससुराल रामा विहार से भागकर अपने मायके आ गई। फिर शनिवार को घटना की सूचना अमन विहार थाने को दी। फिर पुलिस ने मेडिकल एवंकाउंसलिंग कराने के एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी सुहैल एवं शफीक को गिरफ्तार किया गया है।