मेघनगर में अब बनेगा DAP खाद कृष्णा फ़ासकेम करेगी उत्पादन

मेघनगर/इंदौर/भोपाल (लाइव इंडिया खबर)
राजेन्द्र श्रीवास्तव संवाददाता/इंदौर झोन

 मध्यप्रदेश वह राज्य है जहां पर निवेश के लिए पूरी तरह से अनुकूल माहौल बनाने के प्रयास जोर-शोर से किए जा रहे हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पूरा जोर आर्थिक गतिविधियों की वृद्धि के लिए नए उद्योगों के लिए ली जाने वाली अनुमतियां तय समय सीमा में देने पर जोर दिया जा रहा है।

इसके तहत ही उद्योग प्रोत्साहन समिति की बैठक में उज्जैन के पास रेडीमेड गारमेंट, पीथमपुर में आॅटो पार्ट्स और झाबुआ में डीएपी खाद बनाने की इकाई लगाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योग संवर्धन के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार मिले, यही हमारी नीति है।

प्रोत्साहन नीति के तहत सभी जरूरी सुविधाएं और रियायतें दी जा रही हैं। बैठक में जिन उद्योगों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई हें ।
उनमें प्रमुख रुप से झाबुआ में कृष्णा फासकेम कंपनी डीएपी बनाने की यूनिट लगाना शामिल है। यह उद्योग 327 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा त्रिचूर की बेस्ट लाइफ कंपनी के गारमेंट इकाई लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसकी स्थापना इंदौर-उज्जैन के बीच में करीब सौ करोड़ रुपए के निवेश से स्थापना होगी। इससे करीब चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।