अजय कुमार के प्रयासों का सुखद परिणाम, आईआईटी पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार

ajay-kumar

वरिष्ठ समाजसेवी व जनस्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार के प्रयासों का सुखद परिणाम रहा कि आईआईटी पटना के ग्रामीण इलाकों बिहटा, विक्रम, नौबतपुर में इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार संभव हो सका। विदित हो कि विश्वव्यापी कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट की समस्या के कारण छात्रों की पढ़ाई पूर्णतया बाधित हो रही थी।

इसको देखते हुए अजय कुमार ने केंद्रीय संचार मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक और एयरटेल तथा जियो के प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखकर इलाके में निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाने का आग्रह किया था, इसके परिणाम स्वरूप इलाके में टावर लगाने का काम शुरू हो चुका है। संचार मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी अजय कुमार को पत्र के माध्यम से दी गई है। अजय कुमार ने अपने पत्र में लिखा था कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में जब स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं और सामूहिक समारोहों पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में छात्र पढ़ाई के लिए केवल ऑनलाइन शिक्षा के भरोसे हैं लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो चिंता की बात यह है कि आईआईटी पटना के पास के गांवों में दूरसंचार कनेक्टिविटी बहुत खराब है। इसका छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। हमें फिलहाल कोरोना वायरस के बीच ही अपना काम करना है।

युवा ही देश के भविष्य हैं, ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें अपनी क्षमता का उपयोग बेहतर ढंग से करने के लिए आवश्यक सुविधा मिले। अब जबकि टॉवर लग गया है / लग रहा है, अजय कुमार ने इस पर खुशी जताते हुए केन्द्रीय संचार मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद को धन्यवाद दिया है।