ACC के अध्यक्ष चुने गए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह

अहमदाबाद| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह एशियन क्रिकेट कौंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष चुने गए हैं| एसीसी प्रमुख नजमुल हसन पोपोन की दो वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर उनके स्थान एशिया के सदस्य एसोसिएशन ने 32 वर्षीय जय शाह को चुना है|

एसीसी के इतिहास में जय शाह सबसे युवा अध्यक्ष हैं| एसीसी में 24 एसोसिएशन सदस्य हैं| नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए हुई बैठक में 19 एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे| जिसमें पाकिस्तान को छोड़ अन्य 18 वोट जय शाह को मिले|

एसीसी की एशियन देशों में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है और एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी वही करती है| 2020 में कोरोना संकट के चलते स्थगित एशिया कप 2021 में आयोजित करने की जिम्मेदारी जय शाह के नेतृत्व वाले एसीसी की होगी|

रोटेशन के मुताबिक पाकिस्तान एशिया कप का यजमान बनना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध पर ब्रेक लगी होने के कारण श्रीलंका या बांग्लादेश में इसका एशिया कप का आयोजन किया जा सकता है|