पीएम केयर्स फंड से कोरोना टीकाकरण के पहले फेज के खर्च का 80% भुगतान

Corona

नई दिल्ली। पीएम-केयर्स कोष ने टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 2,200 करोड़ रु का योगदान दिया है। यह टीकाकरण के पहले चरण की लागत का 80 प्रतिशत से अधिक है। व्यय सचिव ने यह जानकारी दी। आपात परिस्थितियों में नागरिकों की सहायाता और राहत के लिए प्रधानमंत्री कोष (पीएम-केयर्स) महामारी के दौरान मार्च 2020 में स्थापित किया था। इसमें लोगों और कंपनियों ने स्वेच्छा से योगदान किया। हालांकि इस कोष में कितना संग्रह हुआ, यह जानकारी साझा नहीं की गई है।

लोगों का कहना है कि कोष से महामारी से प्रभावित क्षेत्रों की मदद की जा रही है। चालू वित्त वर्ष का बजट महामारी की शुरुआत से पहले पेश किया गया था और उसमें टीकाकरण के लिए कोई अलग आवंटन नहीं है। ऐसे में जनवरी से मार्च के दौरान टीकाकरण की 80 प्रतिशत से अधिक लागत पीएम केयर्स कोष के द्वारा वहन की जा रही है।

व्यय सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अग्रिम मोर्चे और स्वास्थ्य सेवाओं के कर्मियों के टीकाकरण की लागत पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वहन की जा रही है। उन्होंने कहा-जनवरी-मार्च के लिए टीकाकरण की लागत लगभग 2,700 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है, इसका एक हिस्सा स्वास्थ्य मंत्रालय से आ रहा है, जबकि इसका कुछ हिस्सा पीएम केयर्स फंड से वित्त पोषित है। यह तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण के पहले के चरण के लिए है। सचिव ने कहा कि इस दौर की पूरी लागत केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी।