बजट में स्वास्थ्य को मिली प्राथमिकताः अजय कुमार

ajay-kumar

मौलिक अधिकार बनाने की पीएम से उम्मीद

वरिष्ठ समाजसेवी व जनस्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य पर शानदार बजट पेश करने के लिए बधाई दी है| उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में पीएम नरेन्द्र मोदी की सराहना की है| उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। बता दें कि अजय कुमार विगत डेढ़ दशक से स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाने को लेकर अभियान चला रहे हैं|

अजय कुमार ने कोरोना महामारी की याद दिलाते हुए कहा है कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था| तब प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण ही भारत ने सक्रियतापूर्वक इस महामारी को नियंत्रित किया जो कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत प्रेरणादायक है| उन्होंने आगे लिखा है कि आपकी अगुवाई में देश में कोरोना को लेकर जिस तरह विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है, वह काबिले तारीफ है. इसके लिए सरकार की तरफ लगभग 35 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि आपकी सरकार स्वास्थ्य को लेकर कितनी संवेदनशील है|

अजय कुमार ने पीएम मोदी को इस बार के स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि के लिए भी बधाई दी है और कहा है कि बजट में स्वास्थ्य को लेकर किए गए प्रावधान यह आमजनमानस के स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंता को दर्शाता है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया है. उन्होंने कहा है कि यह बजट 1 अरब 38 करोड़ भारतीयों के स्वस्थ समाज के निर्माण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रहा है. अजय कुमार ने कहा कि आपने आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो सपना देखा है. वह इस बार के स्वास्थ्य बजट को देखकर आत्मनिर्भर बनाने की भावना से पूरी तरह से मेल खाता है।
अजय कुमार ने आगे कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपकी नीतियों से देश में जिस तरह के बदलाव हो रहे हैं, उससे देश की प्रगति व विकास सुनिश्चित है. अजय कुमार ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में जनस्वास्थ्य को निश्चित रूप से मौलिक अधिकार का दर्जा मिलेगा।