झाबुआ में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन 27 को
झाबुआ/ राजेन्द्र श्रीवास्तव/संवाददाता
अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर स्थानीय राजवाड़ा चौक, झाबुआ पर 27 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे से शहीदों को समर्पित संस्था शौर्य नमन फाउण्डेशन और रोटरी क्लब मेन, झाबुआ के प्रयास से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा, जिसमें विगत कोरोनाकाल में अपनी सेवायें देने वाले ८ डॉक्टर, प्रशासनिक, समाजसेवी और सफाई कर्मचारी का सम्मान भी होगा।संस्था शौर्य नमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि विगत दो वर्षों से संस्था शहीद परिवारों के लिये कार्य कर रही है, जिनमें शहीद सैनिक परिवार के लिये मकान निर्माण, बेटियों के विवाह और शहीद सैनिकों के स्थानीय गाँव में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण का केन्द्र लॉफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला होंगे जो अपनी हास्य कविता से झाबुआ के श्रोताओं को गुदगुदायेंगे। वीर रस के राष्ट्रीय कवि श्री वेदव्रत वाजपेयी लखनऊ को इस कवि सम्मेलन में प्रथम “आज़ाद शौर्य अलंकरण सम्मान” दिया जायेगा। साथ ही मंदसौर से हास्य कवि मुन्ना बैटरी, क्रांतिधरा मेरठ से कवयित्री शुभम त्यागी, लखीमपुर-खिरी(उ.प्र.) से नवल सुधांशु, इंदौर से गौरव साक्षी, शिवपुरी से मनु वैशाली, मंदसौर से समीक्षा सरल काव्यपाठ करेंगे। कार्यक्रम का संचालन इंदौर के सुप्रसिद्ध मंच संचालक विनीत शुक्ला करेंगे। यह जानकारी झाबुआ के युवा कवि और इस कवि सम्मेलन के संयोजक हिमांशु भावसार ‘हिन्द’ ने दी।
इस शौर्य सम्मान और कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद गुमानसिंह जी डामोर रहेंगे और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मन्नू बेन डोडियार एवं कौटिल्य एकेडमी के CEO मनमोहन जी जोशी रहेंगेरोटरी क्लब मेन, झाबुआ के अध्यक्ष मनोज अरोरा और सचिव कार्तिक नीमा ने झाबुआ के समस्त नागरिकों से कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है|