राशन कार्ड की दर्ज फर्जी यूनिट बनी विभाग के लिए मुसीबत

फिरोजाबाद|राशन कार्डों में फर्जी यूनिट दर्ज करके खाद्यान्न का गोलमाल किए जाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। कमिश्नर ने पत्र जारी कर राशन कार्डों में दर्ज फर्जी यूनिट को कटवाने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शासन से संज्ञान लिए जाने के पश्चात विभागीय अधिकारी फर्जी यूनिट निरस्त करने में जुट गए हैं।

आपूर्ति विभाग के मंडलीय अधिकारी डीसी ओमप्रकाश ने पिछले दिनों यहां आकर तीन ग्राम पंचायतों में फर्जी यूनिट की जांच की थी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि विकास खंड फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, जसराना एवं नारखी में अनेक राशन डीलरों के यहां 25 से 50 तक फर्जी यूनिट दर्ज होने की चर्चा है।

इसी प्रकरण को लेकर शासन ने डीसी को जांच अधिकारी नामित किया है। पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के राशन डीलरों के यहां लगे राशन कार्ड में दर्ज फर्जी यूनिट को निरस्त करने में लगे हैं। ताकि जांच में वह अपनी जिम्मेदारी से बच सकें।

  • सदर विधायक ने डीएम को लिखा पत्र
    सदर विधायक मनीष असीजा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में राशन कार्डों में दर्ज फर्जी यूनिट का मामला उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने इस धांधली में विभागीय मिलीभगत को इंगित किया है।
  • सदर विधायक ने कहा कि बिना विभागीय मिलीभगत के राशन कार्डों में बाहरी लोगों के आधार कार्ड जोड़कर फर्जी यूनिट नहीं बढ़ाए जा सकते हैं। इसलिए पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराते हुए फर्जी यूनिटों को निरस्त कर दोषी विभागीय कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।