झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह को स्वास्थ्य नवाचार के लिए मिला गोल्डन अवॉर्ड
झाबुआ / राजेन्द्र श्रीवास्तव / संवाददाता झाबुआ / झाबुआ
स्कोच अवॉर्ड की शुरुआत साल 2003 में की गई थी यह पुरस्कार भारत को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने वाले व्यक्तियों परियोजनाओं और संस्थानों को प्रदान किया जाता है या किसी भी स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है यह पुरस्कार डिजिटल वित्तीय और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के लिए दिया जाता है। इस साल हेल्थ इनिसिटिव के लिए गोल्डन अवॉर्ड झाबुआ जिले को मिला है। झाबुआ और कलेक्टर रोहित सिंह की इस उपलब्धि पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और लोगों ने उन्हें बधाई दी है।