अब 45 पार हर व्यक्ति को लगेगी वैक्सीन

vaccinated

नई दिल्ली। आज यानी 1 अप्रैल 2021 से कोई भी आम भारतीय नागरिक जिसकी आयु 45 वर्ष से अधिक है वह कोरोना टीकाकरण करा सकता है। अब से पहले सिर्फ उन्हीं नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा था, जिनकी आयु 45 से अधिक हो साथ ही जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे हों।

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार अधिक से अधिक नागरिकों में टीकाकरण का कार्य संपन्न कराना चाहती है। इसी उद्देश्य से केंद्रीय सरकार की नई पहल के तहत अब कोई भी आम व स्वस्थ भारतीय नागरिक भी टीकाकरण करा सकता है। 

आप ऑनलाइन या पास के किसी अधिकृत निजी/सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की सहायता से स्वयं को रजिस्टर करा सकते हैं। उसके बाद सुझाए गए समय और टीकाकरण केंद्र पर आपको उपस्थित होना होगा। इस प्रक्रिया के लिए आपको अपनी आईडी साथ लानी होगी जिसमें आप की उम्र और पता दर्ज हो, जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि। कोरोना टीकाकरण एक बेहद सरल प्रक्रिया है।

टीका लगने के बाद 20 से 30 मिनट तक आपको उसी केंद्र में रुकना होगा, ताकि आप डॉक्टर/स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में हों। यह मात्र आपके स्वास्थ्य के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक कदम है। कोरोना महामारी अभी भी खत्म नहीं हुई है, ऐसे में भविष्य में वैक्सीन सर्टिफिकेट लोगों के लिए पहचान पत्र के रूप में काम कर सकता है। आने वाले समय में अगर आप कहीं भी यात्रा करेंगे या फिर किसी भी काम के लिए विदेश जाएंगे तो आपको अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।