पुराने दोस्तों के एहसान का बदला चुकाने के लिए केजरीवाल ने निकाला ये तरीका

0

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो उन दिनों में दो लोगों ने रहने को घर उपलब्ध कराया था। अब उसी कर्ज को उतारने के लिए केजरीवाल ने इन दो लोगों को एमसीडी इलेक्शन और एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में टिकट दिया है।

नरेन जैन (62) ने केजरीवाल को उस वक्त घर मुहैया कराया था जब उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से पहली बार इस्तीफा दे दिया था और रहने के लिए घर ढूंढ रहे थे, जहां से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सभाएं कर सकें।

हालांकि किन्ही कानूनी व्यवधानों की वजह से केजरीवाल जैन के घर में नहीं रह सके थे लेकिन उन्होंने जैन को चांदनी चौक वार्ड से एमसीडी चुनाव का टिकट दिया है।

हरजीत सिंह (57) ने अपना 41 हनुमान रोड स्थित बंगला केजरीवाल को उनके शुरुआती दिनों में दिया था। यही वो घर था जिसका पता केजरीवाल ने 2013 के चुनाव लड़ने के दौरान दिया था। उस वक्त केजरीवाल अपनी पत्नी को मिले सरकारी क्वार्टर जो कौशांबी में था उसमें रहते थे।

हरजीत सिंह को पार्टी ने राजौरी गार्डन से उपचुनाव में खड़ा किया है। जहां 9 मार्च को चुनाव होने हैं। यह सीट आप एमएलए जरनैल सिंह ने पंजाब चुनाव के दौरान छोड़ दी थी। हरजीत ने केजरीवाल को अपने बंगले में रखने के लिए एक पैसा भी नहीं लिया था। पार्टी ऑफिस को पूर्वी पटेल नगर में शिफ्ट कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *