अजय कुमार को इंडो-ग्लोबल संस्था ने किया सम्मानित

ajay-kumar

वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता तथा जन स्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार को उनके सामाजिक कार्यों के लिए ‘दिल्ली रेसिडेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन (URJA), इंडो-ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी (IGSSS) और टाइम्स आफ इंडिया की ओर से दिया गया है।

जेनेवा में भारत के पूर्व संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र राय समेत अन्य कई प्रतिनिधियों की मौजूदगी में अजय कुमार को इस सम्मान के लिए नामित किया गया। यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन के प्रेसिडेंट अतुल गोयल व इंडो-ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर जॉन पीटर नेलशन की ओर से संयुक्त रूप से जारी प्रशस्ति पत्र के माध्यम से अजय कुमार को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

बता दें कि अजय कुमार गत डेढ़ दशक से स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाने को लेकर मुहिम चला रहे हैं। उनके इस अभियान को लगभग 80 से अधिक सांसदों ने बकायदा पत्र लिखकर सराहा है। इसके अलावा वह समय समय पर सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी मसलों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। हाल ही में कोरोना काल में अजय कुमार ने डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर को पत्र लिखकर कोरोना के प्रति न केवल आगाह किया था बल्कि इसे परमाणु बम से भी घातक बताया था। इतना ही नहीं अजय कुमार के प्रयासों के बदौलत ही बिहार में भी केंद्र सरकार की ओर से कोरोना अस्पताल स्थापित किए गए।