स्वरा भास्कर का तंज, मंदिर वहीं बन रहा है, अस्पताल में बेड मांगकर शर्मिंदा न करें

नई दिल्ली। देश में कोविड के कहर के बीच अस्पतालों में बेड की समस्याएं और ऑक्सीजन की कमी की कई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा तंज कसा है। स्वरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए कटाक्ष किया है। स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में पीएम मोदी हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही तस्वीर पर लिखा है- ‘मंदिर वहीं बन रहा है। अस्पताल में बेड मांगकर शर्मिंदा न करें। धन्यवाद।
बता दें कि फोटो के कोने में स्वरा ने ‘वाया वाट्सएप’ लिखा है।

याद दिला दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने पीएम मोदी या उनकी सरकार के खिलाफ कोई बयानबाजी या पोस्ट किया है। इससे पहले भी स्वरा कई बार सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर चुकी हैं। एक ओर जहां सरकार के खिलाफ स्वरा के इन तीखे तेवरों को फैन्स काफी पसंद करते हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वरा अपने ऐसे पोस्ट्स के चलते काफी ट्रोल भी होती हैं।

बता दें कि कुछ देर पहले ही स्वरा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी मां व कुक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये हमारे घर आ गया है। मेरी मां और कुक कोविड संक्रमित हो गए हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम दिल्ली के घर में ही आइसोलेट हैं। आप सब भी घर पर रहें और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।