देश में रिकॉर्ड 3 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात

coronavirus1

नई दिल्ली। देश में छाए भयंकर कोरोना संकट के बीच राहत की खबर यह है कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड तीन लाख लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे एक बेहद सकारात्मक रुझान मान रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर 299988 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है और वह स्वस्थ हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार यह संख्या बढ़ रही हैं। यदि पिछले पांच दिनों के आंकड़ों को देखें तो 30 अप्रैल को 297540, 29 अप्रैल को 269507, 28 अप्रैल को 261162, 27 अप्रैल को 251827 तथा 26 अप्रैल को 219272 लोग ठीक हुए हैं।

वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि यह रुझान सकारात्मक है। यह रुझान यदि आगे भी जारी रहता है और नए केस में गिरावट आती तो देश में सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी का दौर शुरू हो जाएगा। मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो सर्वाधिक संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में अब कोरोना से संक्रमित होने वालों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है।

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 69710 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। यह संख्या नए रोगियों की तुलना में कहीं ज्यादा है जिसके चलते राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में 7619 की कमी हुई है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश में 13584 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा सक्रिय मरीजों की संख्या में 1281 की कमी हुई है। इसी प्रकार मिजोरम में सक्रिय मरीज 44, लद्दाख में 147 तथा दादरा नागर हवेली में 148 कम हुए हैं। मिजोरम में कोई नया मरीज नहीं आया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान उप्र में 32494, दिल्ली में 25288, केरल में 17500, तमिलनाडु में 16007, कर्नाटक में 14884, पश्चिम बंगाल 13932, छत्तीसगढ़ 13677 तथा बिहार में 11194 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित 10 राज्यों में कुल स्वस्थ हुए लोगों का 76 फीसदी है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, उप्र, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा बिहार शामिल हैं।