स्पेनिश फुटबॉल लीग: एटलेटिको ने एल्शे को हराकर शीर्ष पर बरकरार

बार्सीलोना। एटलेटिको मैड्रिड ने मार्कोस लॉरेंटे के गोल की बदौलत एल्शे को 1-0 को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है।

एल्शे के पास इंजरी टाइम में बराबरी हासिल करने का मौका लेकिन फिडेल शावेज पेनल्टी किक पर गोल दागने से चूक गए। रीयाल मैड्रिड ने भी एडेर मिलिशाओ और कासेमिरो के गोल की बदौलत ओसासुना को 2-0 से शिकस्त दी।

इस जीत से एटलेटिको की टीम 34 मैचों में 76 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद रीयाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 74 अंक हैं।