होम आइसोलेशन के मरीजों को बड़ा सिलेंडर 500 और छोटा 200 रुपये में मिलेगा

home-isolation

नई दिल्ली । होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के सामने आ रहे सांसों का संकट दूर करने के लिए पूरे जिले को पांच हिस्सों में बांटा गया है। इन पांच हिस्सों में तीन प्राधिकरण और दो निकायों की जिम्मेदारी होगी कि समय से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए। बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर (डी टाइप) 500 रुपये का होगा, जबकि छोटा सिलेंडर 200 रुपये होगा। जिले में होम आइसोलेशन में चार हजार संक्रमित हैं। डीएम सुहास एलवाई ने स्पष्ट निर्देशित किया है कि क्षेत्रों में अधिक से अधिक केंद्र स्थापित किये जाए। चिन्हित स्थल का नाम और गूगल पर उसकी जानकारी देनी होगी। सभी विभागों की जिम्मेदारी होगी कि अधिक से अधिक कर्मियों को लगाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

डीएम ने निर्देशित किया है कि संबंधित प्राधिकरण व निकाय मारुति कारबोनिक्स ग्रेटर नोएडा से अपना ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। आईनॉक्स ग्रेनो के मैनेजर प्रतिदिन यह तय करेंगे कि तय लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मारुति कारबोनिक्स को उपलब्ध कराएं। सिलेंडर की आपूर्ति के दौरान अग्नि सुरक्षा उपकरणों का ऑडिट मुख्य अग्नि शमन अधिकारी करेंगे। इसको लेकर भी डीएम ने कदम उठाए हैं। उन्होंने लिखा है कि जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अग्नि सुरक्षा उपकरणों का ऑडिट करेंगे। इसकी रिपोर्ट भी वरिष्ठ अफसरों को भेजेंगे।