गुजरात में तौकते तूफान ने मचाई तबाही सेना ने उठाया जिम्मा
नई दिल्ली । चक्रवाती तूफान तौकते सोमवार देर रात गुजरात के तटों से टकरा गया। अरब सागर में बना यह चक्रवात अपने साथ भारी बारिश और हवाओं को साथ लेकर आया है, जिससे पश्चिमी और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में घरों को नुकसान पहुंचा और कई पेड़ उखड़ गए। तूफान ने अभी तक 12 लोगों की जान ले ली है।
गुजरात के सोमनाथ और दीव में हर जगह पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए जिसे सोमवार देर रात सेना ने के जवानों की मदद से साफ किया गया। देखें, इस तूफान ने कैसे हर तरफ इस तूफान ने तबाही मचाई है: हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि चक्रवात तौकते सोमवार रात में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है।