पहलवान सुशील का हथियार लाइसेंस निलंबित
नई दिल्ली। जूनियर पहलवान की हत्या मामले में फंसे ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार का हथियार लाइसेंट निलंबित कर दिया है और अब उसे रद्द करने की कार्रवाई भी शुरु कर दी गयी है। पूलिस ने सुशील के अलावा कालाबाजारी में पकड़े गये कारोबारी नवनीत कालरा का हथियार लाइसेंस भी निलंबित कर दिया।
पूलिस के अनुसार इन दोनो के हथियार लाइसेंस सोमवार को ही निलंबित कर दिए गए थे और पुलिस अब इन्हें रद्द करने की कार्रवाई कर रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (लाइसेंसिंग) ओपी मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने सुशील और कालरा के हथियार लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं। उनके लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्हें नोटिस जारी करके यह बताने को कहा गया है कि उनके लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किए जाने चाहिए।’’
सुशील और उनके साथियों ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात को जूनियर पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू और अमित कुमार पर हमला किया था और इस हमले में सागर की मौत हो गयी। सुशील को सह-आरोपी अजय के साथ 23 मई को बाहरी दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था।
वहीं दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की काला बाजारी मामले में कालरा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कालरा के टाउन हॉल, खान चाचा और नेग एंड जू रेस्तरां पर छापेमारी में 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए थे, जोकि कोरोन पीड़ित मरीजों के लिए बेहद जरुरी मेडिकल उपकरण है। इन्हें कालरा ने कालाबाजारी कर वास्तविक मूल्य से कहीं ज्यादा कीमतों पर बेचा था।