चीन में फिर कोरोना संक्रमण, ग्वांगझू में लॉकडाउन

corona

Country's first corona patient again infected, got tested before returning to Delhi for studies

बीजिंग। चीन के औद्योगिक शहर ग्वांगझू में कोरोना के 11 नए मामले आने के बाद दो इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ग्वांगडोंग प्रांत के लोगों के लिए चीन के दूसरे हिस्सों में यात्रा से पहले कोराना की जांच को जरूरी बनाया गया है।

संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है। ग्वांगझू में 1.5 करोड़ की आबादी है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि मंगलवार को घोषित लॉकडाउन से कितने लोग प्रभावित हुए हैं।

हालिया दिनों में शहर में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 30 से ज्यादा मामले आए हैं, जिससे देश में संक्रमण का यह ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है। चीन का मानना है कि उसने स्थानीय स्तर पर संक्रमण पर काबू पा लिया है। नए मामले आने पर मास्क पहनने, संपर्क का पता लगाने, सघन जांच और लॉकडाउन के कदम उठाए जाते हैं।