ओलंपिक में मिले कंडोम का इस्तेमाल नहीं करें खिलाड़ी

condom

टोक्यो। कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों को सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा। इस नए प्रोटोकॉल के तहत खेलों में हिस्सा लेने 11 हजार एथलीटों में से प्रत्येक को करीब 14 कंडोम मिलेंगे पर आयोजकों ने खेलों की अवधि में प्रदान किए जाने वाले मुफ्त कंडोम का उपयोग संक्रमण के खतरे को देखते हुए नहीं करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि पहली कंडोम दिये जाने की शुरूआत 1988 के सियोल ओलिम्पिक के दौरान हुई थी। तब एड्स महामारी के कारण ऐसा किया गया था।

इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आई.ओ.सी.) ने यह नियम बना दिया कि हर खेलों में एथलीट्स को ऐसे कंडोम दिए जाएंगे पर इस ओलिम्पिक प्रबंधन को उम्मीद है कि खिलाड़ी इसका इस्तेमाल करने की जगह स्मृति चिन्ह के तौर पर इसे अपने देश वापस ले जाएं।

टोक्यो ओलिम्पिक प्रबंधन ने कंडोम की संख्या पहले से ही काफी कम कर दी है। इससे पहले ब्राजील में हुए ओलिम्पिक के दौरान प्रति एथलीट को 42 कंडोम दिए गए थे। प्रबंधन के इस फैसले का तब जमकर विरोध भी हुआ था।

About The Author