मोबाइल झूठ बोलने की मशीन- डॉ.सुनील जोगी

bjp

नई दिल्ली। 21 वीं सदी में महज खाता खुलवाने से काम नहीं चलेगा, बिन दाम दमड़ी जीडीपी चुस्त दुरूस्त नहीं हो सकेगी-काव्य धारा के जरिए उपस्थिति श्रोताओं को भाव विभोर करते हुए मानवता अभियान के अध्यक्ष एम.के. गांधी ने बाबू जगजीवन राम स्मृति राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत सरकार को अविलम्ब बाबू जगजीवन राम को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी मंच साझा किया और कहा कि ये जन जन की पुकार है कि बाबू जी को भारत रत्न दिया जाए।

पसीने की करो पूजा गरीबी भाग जाएगी, जरा सा मुस्करा दो बदनसीबी भाग जाएगी-की ओजपूर्ण काव्यधारा बिखेरते हुए मंच संचालक डॉ. सुनील जोगी ने मोबाइल को झूठ बोलने की मशीन बताते हुए कहा कि-एमसीडी चुनाव में कांग्रेस और आप कह रही है हमें जिताइए, मगर भाजपा कह रही है कि कोई भी बटन दबाइए।

कवि सम्मेलन में आए अंतर्राष्ट्रीय कवि मुनव्वर राणा ने मां की अनुपम छवि पर बोलते हुए कहा कि-लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक मां है जो कभी रूसवा नहीं होती। मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस अवसर पर काव्य रचना का पाठ करते हुए कहा-जहां आस्थाओं के खण्डहर न हों, बेबसी की राह में संकट लहलहाए। जहां भरे बसंत में पतझड़ न हो और चमकती रेत वन मृग को न भटके, शायद वहीं जाना है।

कार्यक्रम का समापन करते हुए कवि अशोक चक्रधर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ इस तरह काव्य धारा पेश की-भविष्य के हाथ में रहती है तलवार। इस दौरान कवियों डा। अरूण सागर, दिनेश बावरा, डा. सुरेन्द्र दुबे व कवियत्री अनामिका जैन आदि ने अपने चुटीली काव्य धारा से उपस्थिति श्रोताओं को हसने को लोट पोट कर दिया। कवि सम्मेलन आयोजक मानवता अभियान के एम के गांधी ने इस दौरान आए हुए सभी कवियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

About The Author