भोपाल में सामने आया डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। बड़खेड़ा पठानी में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में यह वेरिएंट पाया गया है। बता दें कि एनसीडीसी में जांच के लिए सैंपल भेज गए थे, जिसमें एक सैंपल में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया। इस मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एनसीडीसी में जो सैंपल गए थे, उसमें एक रिपोर्ट में नया वेरिएंट मिला है, जिसकी स्टडी हम करा रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के इस डेल्टा प्लस वेरिएंट पर पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दवा का भी असर नहीं होता। दो दवा कंपनियों ने हाल ही में यह कॉकटेल इंजेक्शन बनाया है। उम्मीद थी कि संक्रमण से लड़ने में यह कारगर साबित होगा। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में लगातार टेस्टिंग की जा रही है। जिससे नए वेरिएंट के बारे में पता चला है।
एनसीडीसी ने सूचना दी है बरखेड़ा पठानी क्षेत्र की 65 वर्षीय महिला में मिला है। महिला का इलाज चल रहा है। उन्हें वैक्सीन भी लगी हुई है। आपको बता दें डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का म्यूटेशन है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोग वायरस के डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आए थे। दूसरी लहर में हुई बड़ी संख्या में मौतों के लिए डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है।