नेताजी की टोपी सुरक्षित, फिलहाल विक्टोरिया मेमोरियल के पास: मंत्री प्रहलाद पटेल
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की टोपी और तलवार सुरक्षित है और फिलहाल कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल को प्रदर्शनी के लिए दी गई है। उनसे संबंधित 24 चीजें विक्टोरिया मेमोरियल को लोन पर दी गई हैं जिन्हें जल्द वापस लाया जाएगा।
दरअसल, नेताजी के परपोते चंद्र कुमार बोस ने ट्वीट किया था कि नेताजी की टोपी को जहां के लिए दिया गया था, उसके बजाय उसे अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया गया। चंद्र कुमार बोस ने कहा कि नेताजी की टोपी लाल किले में नेताजी को समर्पित संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को दिया था।
इसे लाल किले के संग्रहालय में रखा जाना था, लेकिन इसे दूसरी जगह भेज दिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री से टोपी को वापस लाल किले में रखे जाने का अनुरोध किया। उन्होंने ‘नेताजी कैप मिसिंग’ हैशटैग से ट्वीट किया था।