भारत में करीब 20 करोड़ लोगों ने लिया है लोन

home loan

नई दिल्ली। भारत की आधी कामकाजी आबादी आज कर्जदार है। इस बात का खुलासा हुआ है क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी (सीआईसी) की एक रिपोर्ट में, जिसमें बताया गया है कि भारत की कुल 40 करोड़ कामकाजी आबादी के करीब आधे लोग कर्जदार हैं, जिन्होंने कम से कम एक लोन लिया हुआ है या उनके पास पास क्रेडिट कार्ड है।

रिपोर्ट में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक जनवरी 2021 तक भारत की कुल कामकाजी आबादी 40.07 करोड़ थी, जबकि रिटेल लोन बाजार में 20 करोड़ लोगों ने किसी न किसी रूप में कर्ज लिया है।

गौरतलब है कि पिछले एक दशक में बैंकों ने रिटेल लोन को प्राथमिकता दी, लेकिन महामारी के बाद इस सेगमेंट के और बढ़ने से चिंता जताई जा रही है। सीआईसी के आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण और छोटे शहरों में 18-33 वर्ष की आयु के 40 करोड़ लोगों के बीच लोन बाजार में बढ़ोतरी की संभावना है। यहां अभी तक 8 फीसदी न ही रिटेल लोन लिया है।

ट्रांस यूनियन सिबिल और गूगल की स्टडी को लेकर एक रिपोर्ट के मुताबिक, टायर-3 शहरों में लोन सर्च में 47 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। टायर-2 शहरों में इसमें 32 फीसदी और टायर-4 शहरों में 28 फीसदी की तेजी आई है।बात करें बैंक कर्ज की तो चार जून, 2021 को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर यह 5.74 फीसदी बढ़कर 108.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं जमा 9.73 फीसदी बढ़कर 153.13 लाख करोड़ रुपये हो गई।

About The Author