श्रीलंका में धवन को बनाने होंगे अधिक रन: लक्ष्मण
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका दौरें पर भारतीय टीम की कप्तानी करने को लेकर उत्साहित है पर उन्हें इस दौरे में अधिक से अधिक रन बनाकर आगामी टी20 विश्व केप के लिए अपनी जगह पक्की करनी होगी। धवन का इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से दिखाना होगा कि वह दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल से बेहतर हैं।
लक्ष्मण ने कहा, “धवन को हाल में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही इस दौरे के लिए कप्तानी मिली है। सीमित ओवरों के प्रारुप में वह सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। अब धवन को इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिये। विशेषकर टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए।” उन्होंने कहा, “अगर पारी शुरु करने की बात करें तो रोहित शर्मा और राहुल के नाम करीब-करीब तय हैं।
इसी कारण अब धवन को अपनी जगह बनाने के लिए जमकर रन बनाने होंगे। वो इस दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनकर उत्साहित जरूर होंगे क्योंकि अपने देश की टीम की कप्तानी करना किसी के लिए भी गर्व की बात होती है पर अगर उन्हें टीम में बने रहना है तो उनका ध्यान ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर रहना चाहिये।