देश में 2025 से पहले सड़क हादसों में 50 फीसद कमी लाने का लक्ष्य

India aims to reduce road accidents by 50 percent before 2025

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने वर्ष 2025 से पहले देश में सड़क हादसों व उनमें होने वाली मौतों को 50 फीसद कम करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तमिलनाडु की तारीफ भी की।

एक शैक्षणिक संस्थान की ओर से आयोजित वेबिनार में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ‘हम वर्ष 2030 तक सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या को शून्य तक ला सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि पिछले साल उनके मंत्रालय ने स्वीडन में एक सम्मेलन में प्रतिभाग किया था। वहीं से वर्ष 2030 तक सड़क हादसों में मृतकों की संख्या शून्य करने का विचार लिया है।

उन्होंने कहा हमने सड़क हादसों व उनमें होने वाली मौतों को 50 फीसद कम करने का वादा किया है। तमिलनाडु ने इस दिशा में सफलता हासिल की है। उसने सड़क हादसों व उनमें होने वाली मौतों को 53 फीसद कम किया है।