राजनाथ ने की इस्राइली समकक्ष से बात, साझेदारी आगे बढ़ाने पर रहा जोर

Rajnath talks to Israeli counterpart, emphasis on taking forward partnership

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बाचतीच के दौरान राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के नेतृत्व वाली नई इस्राइली सरकार में उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री का प्रभार संभालने पर गैंट्ज को बधाई दी। मंत्रालय ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा, ‘राजनाथ सिंह ने इस्राइल के उप-प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।’

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि वह रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के लिए इस्राइल के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं। उल्लेखनीय है कि इस्राइल के सैन्य हार्डवेयर का भारत सबसे बड़ा खरीदार है और पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न हथियार प्रणालियों, मिसाइलों और मानव रहित हवाई यानों की आपूर्ति करता रहा है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) बेंजामिन गैंट्ज को इस्राइल का उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने पर बधाई दी और उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान इस्राइल द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए धन्यवाद दिया। इस्राइल के साथ रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।