शादी के 15 दिन बाद ही पत्नि ने प्रैमी के साथ मिलकर सोते हुए पति को उतारा मौत के घाट
भोपाल/विदिशा। राजधानी भोपाल से नजदीक विदिशा में शादी के पद्रंह दिन बाद ही एक युवक की उसकी पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना से एक दिन पहले जब मायके से दुल्हन घर आई तो परिवार वाले होशंगाबाद नर्मदा नहाने गए थे। इसके बाद बीती और 6जुलाई की रात युवक के बगल में सो रही पत्नी ने प्रेमी शुभम को घर में बुला लिया। प्रैमी के आने पर पत्नी कृष्णा ने सोते हुए पति सोनू के हाथ पकड़े और शुभम ने कुल्हाड़ी के वार करते हुए उसका उसका गला काट कर हमेशा के लिये मौत की नीदं सुला दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या मे प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है।
सनसनीखेज हत्याकांड मे पुलिस ने पडताल करते हुए मृतक सोनू और उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर का रिकार्ड निकलवाया। इस कॉल डिटेल मे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा, कि एक नंबर पर सोनू की पत्नी कृष्णा बाई की लगातार बातचीत होती थी, ओर हत्याकांड वाली रात भी उस नंबर पर लगातार बात हुई थी। जब उस नंबर की खोजबीन की गई तो वो नंबर उसके मायके के पड़ोस मे रहने वाले युवक का निकला।
पुलिस ने जब आगे जॉच की तो सामने आया कि मृतक की पत्नी कृष्णा बाई का मायका औबेदुल्लागंज जिला रायसेन में है। वहां पड़ोस में रहने वाला उसका प्रेमी शुभम उर्फ कालू कहार ने कृष्णा के साथ मिलकर सोनू की हत्या की थी। उन दोनों के बीच बीते करीब साल से प्रैम प्रसंग चल रहा था। कृष्णा बाई ने पति के साथ न रहने और उसकी हत्या करने की बात शुभम् से की थी। दोनों आपस में मोबाइल से संपर्क में थे। कृष्णा बाई ने ससुराल के सभी लोगों के नर्मदा स्नान के लिए जाने और सोनू के साथ अकेले रहने की जानाकरी शुभम को दी थी।
जिसके बाद शुभम औबेदुल्लागंज से ही कुल्हाड़ी साथ लेकर बाइक से निकला था। रात में उसका इंतजार कर रही कृष्णा बाई ने उसके आने पर घर का दरवाजा खोल कर शुभम को भीतर बुलाया और सोते हुए सोनू के हाथ पकड़ लिये इसके बाद शुभम ने कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया।
वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद ही शुभम अपने घर औबेदुल्लागंज चला गया। पुलिस ने कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे उसके घर से ही दबोच लिया। हिरातस मे लेने के बाद पहले तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब उससे पुलिसिया अंदाज मे पूछताछ की गई तो उसने हत्याकांड का राजफाश कर दिया।