दिल्ली की सड़कों पर गरीबों की सेवा करती मिल जाएगी ये महिला

lv-5

‘वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे’
इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है दिल्ली की पीथमपुरा इलाके की रहने वाली अनीता गुप्ता ने. बगैर किसी प्रचार प्रसार व किसी की आर्थिक सहायता के अनीता दिल्ली की सडकों पर गरीब और लाचार लोगों की मदद करते दिख जाएंगी। अनीता दिल्ली के विभिन्न चौक चौराहों पर कभी अन्न वितरित करती हैं तो कभी गरीबों को कपडें बांटती हैं. उनकी इस दरियादिली को देख कई महिलाएं भी उनका हौसला अफजाई के लिए उनके साथ जुड चुकी हैं.

गरीबों की सेवा में लगता है मन
अनीता हर महीने के प्रत्येक रविवार को जनसेवा जरूर करती हैं. अभी जून माह में उन्होंने दिव्यांगों को अन्न व​तरित किया वहीं विधवा महिलाओं को भी खाने पीने की सामाग्री दी. इसी तरह उन्होंने इस रविवार को गरीब परिवारों के बच्चों को पढाई लिखाई की समाग्री के साथ साथ बिस्किट टॉफी भी बांटा। उनका यह अभियान निरंतर जारी रहता है.

जीना इसी का नाम है
समाजसेवी के नाम से जानी जाने वाली अनीता गुप्ता इन दिनों पौधे भी वितरित कर रही हैं, ताकि दिल्ली जैसे कंक्रीट के जंगल में लोगों को शुद्ध ऑक्सीज़न भी मिल सके. अनीता गुप्ता का कहना है कि कमाना खाना तो सबको है, लेकिन गरीबों की सेवा करते हुए कमाया खाया जाए, उसमें जो सकून है वह और कहां। अनीता बताती हैं कि लोगों की सेवा करना उन्हें अच्छा लगता है इसलिए वह जनसेवा करती हैं.

कोरोना से भी नहीं डरी
अनीता गुप्ता ने पूरे कोरोनाकाल में भी गरीबों और मजदूरों की मदद करना बंद नहीं किया। कोरोना के कारण घर वालों के कहने के बावजूद भी अनीता लगातार घूम घूमकर लोगों की मदद करती रहीं। वह राह चलते लोगों और जरूरतमंदों को ढूढकर खाने पीने के सामाग्री वितरित करती रही. अनीता का कहना है कि उन्हें ​लोगों की सेवा करना पसंद है और इसके लिए वह कभी पीछे नहीं हटेंगी।

About The Author