जनसंख्या असंतुलित करने में हीरो आमिर खान जैसे लोगों का हाथ: सांसद सुधीर गुप्ता
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर से भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनसंख्या असंतुलित करने में हीरो आमिर खान जैसे लोगों का हाथ है, उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता अपने दो बच्चों के साथ, दूसरी पत्नी किरण राव अपने बच्चे के साथ कहां भटकेगी, उसकी चिंता नहीं, लेकिन दादा आमिर तीसरी की खोज में जुट गए।
सांसद सुधीर गुप्ता ने भारत के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण के कठोर कदम उठाने की वकालत करते हुए कहा कि “बहुत ही स्पष्ट है कि आखिरकार हमें एक न एक दिन तो विचार करना पड़ेगा, मैंने कई बार देखा तो एक इंच की भूमि भारत की बढ़ी नहीं है और आबादी 140 करोड़ तक पहुंच गई है। न तो शुभकामनाएं बनती हैं, न बधाई बनती है। अगर पीछे पलटकर देखें तो डिवाइडेशन हुआ था भारत का, उसमें भूमि ज्यादा गई थी।
पाकिस्तान में जनसंख्या कम, लेकिन उन्होंने जो धक्का देकर लौटा दिए, उसके बदले बेशर्मों ने जमीन नहीं लौटाई। पर यह शर्मदार दुनिया है और इसमें पाकिस्तानियों की कितनी जगह है, इस पर कितनी बहस करेंगे। उन्होंने कहा कि ”भारत के परिप्रेक्ष्य में देखें, अभी तो लोगों का हीरो आमिर खान है। उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता अपने दो बच्चों के साथ, दूसरी पत्नी किरण राव अपने बच्चे के साथ कहां भटकेगी, उसकी चिंता नहीं, लेकिन दादा आमिर तीसरी की खोज में जुट गए। यह भारत का संदेश है दुनिया को? यह जो दुनिया कहती थी कि अंडा बेचने के अलावा ज्यादा कुछ अक्ल है नहीं, इतना ही करें तो ज्यादा ठीक है।
सुधीर गुप्ता ने कहा कि ”भारत की आबादी को असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ है। यह दुर्भाग्य है। दुर्भाग्य देखने जाएं तो फरीदाबाद की एक महिला मिस जोजो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी उसने अपने आठवें और अंतिम बच्चे को जन्म दिया और मृत्यु पूर्व बयान दिया कि में प्रसन्न हूं कि मैं अपने ईश्वर के दिव्य संदेश फैलाने में आठ बच्चे देने में सफल रही। कौन से संदेश हैं? इसलिए भारत को कठोर होना पड़ेगा। विकासवादी सोच चाहिए तो जनसंख्या पर नियंत्रण चाहिए। और जिन लोगों के इरादे कुत्सित हैं, उन पर कंट्रोल चाहिए।