रणबीर श्रद्धा ने दिल्ली में शुरू की लव रंजन की फिल्म की शूटिंग

Ranbir Shraddha begins shooting for Luv Ranjan's film in Delhi


मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने दिल्ली में लव रंजन की अगली फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में जनवरी में नोएडा में शुरू हुई थी। अगला शेड्यूल जून में शुरू होना था, लेकिन महामारी की दूसरी लहर के कारण इसमें देरी हुई। मेकर्स ने 16 जुलाई से 20 दिनों का शेड्यूल शुरू किया है।

टीम ने सितंबर में यूरोप जाने से पहले दिल्ली सहित घरेलू लोकेशंस और मुंबई में एक छोटे से शेड्यूल के लिए महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग करने की योजना बनाई है। यात्रा प्रतिबंधों के आधार पर स्पेन में गाने के कुछ हिस्सों की शूटिंग की प्लानिंग भी है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर रणबीर कपूर के माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं।