दिल्ली में राहत की सांस 135 दिन बाद नहीं हुई एक भी कोरोना मरीज की मौत
नई दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर अब भारत में ढलान पर दिख रही है लेकिन कई जगह संक्रमण के मामले अब भी जोर पर हैं। इस बीच दिल्ली में राहत की खबर है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें कि इस साल 2 मार्च के बाद यानी पूरे 135 दिन बाद ये पहली बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं कोरोना के नए मामलों की बात करें तो इस दौरान 51 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 2 मार्च 2021 को ऐसा हुआ था, जब दिल्ली में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई थी। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों का संख्या 14,35,529 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 80 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 14,09,910 हो गई।
सक्रिय मरीजों की संख्या भी इस साल सबसे कम 592 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.21%, डेथ रेट 1.74%, पॉजिटिविटी रेट- 0.07% हो गया है। औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से सम्बंधित कोई भी जश्न, जुलूस या गैदरिंग दिल्ली में आयोजित करने की अनुमति नहीं है। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर बैन लगा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भीड़ लगाने या जुलूस निकालने से कोरोना के फैलने का खतरा है जिसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। इधर, देशभर की बात करें तो रविवार को भारत में 41,157 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो गयी है। वहीं, एक दिन में कोरोना से 518 लोगों ने जान गंवा दी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,22,660 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है।