पेगासस देशद्रोह केस: राहुल गांधी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो न्यायिक जांच
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भारत और इसकी संस्थाओं के खिलाफ पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया और इसके लिए केवल एक ही शब्द है…देशद्रोह। राहुल ने कहा कि उनका फोन टैप हो रहा है, यह उन्हें पता है। खुफिया ब्यूरो के कई अधिकारियों ने यह बोला कि सर, आपका फोन टैप हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों को फोन करके बोला जाता है कि आप राहुल गांधी को यह बता दीजिए कि उन्होंने यह बात कही थी।
उन्होंने कहा कि ये उनकी निजता का मामला नहीं है। वह विपक्ष के एक नेता हैं। वह जनता की आवाज उठाते हैं, यह उस पर हमला है। वह इससे डरते नहीं हैं और उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि अगर आप भ्रष्ट हैं, अगर आप चोर हैं तो आपको डर लगेगा, मोदी जी से आप डरोगे। अगर आप भ्रष्ट नहीं हो, अगर आप चोर नहीं हो, मोदी जी से आपको बिल्कुल डर नहीं लगेगा, हंसी आएगी।
उन्होंने कहा कि पेगासस ऐसा हथियार है जिसे इस्राइल द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए क्लासीफाइड किया है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार का इस्तेमाल भारत और हमारी संस्थाओं के खिलाफ किया है। उन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया, इसका उन्होंने कर्नाटक में इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि ये सूचना क्लासीफाइड है, इसलिए नहीं बता सकते हैं।
यहां हर कुछ क्लासीफाइड है। हर फाइल क्लासीफाइड है। राफेल क्लासीफाइड है और यह भी क्लासीफाइड है। इसके लिए केवल एक शब्द है, और वह है देशद्रोह। उन्होंने कहा कि हमारी सीधी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी न्यायिक जांच हो ताकि देश को पता चले कि ये देशद्रोह किसके कहने पर किया गया, पीएम या गृहमंत्री।