डिजिटल कॉइन का इस्तेमाल कर खरीद सकते हैं पिज्जा, कॉफी, आइसक्रीम

मुंबई। क्रिप्टो एक्सचेंज और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट यूनोकाइन ने भारतीय यूजर्स को खास तोहफा दिया है।यूनोकाइन के यूजर्स अब बिटकॉइन की मदद से पिज्जा, कॉफी, आइसक्रीम जैसे कंज्यूमर आइटम्स खरीद सकते है। इस वॉलेट की मदद से यूजर्स किसी प्रोडक्ट के लिए कैश के बजाय डिजिटल कॉइन का इस्तेमाल कर सकते।

यूनोकाइन के अधिकारी ने बताया,दुनिया भर में कई बिटकॉइन यूजर क्रिप्टोकरेंसी को ‘बार्टर एसेट’ के रूप में स्वीकार कर रहे हैं और उसकी ट्रेडिंग कर रहे हैं। भारत में ऐसा अब तक नहीं हुआ है। इसकारण कंपनी ने यह तय किया है, कि इस बारे में भारतीय सब्सक्राइबर्स को भी शिक्षित किया जाए। यूनोकाइन का कहना है कि बिटकॉइन से खरीदारी की प्रक्रिया वाउचर के जरिए पूरी हो सकेगी।

बिटकॉइन से यूजर पहले वाउचर खरीदे और फिर उन वाउचर से सामान खरीद सकते है। यूनोकाइन ने वाउचर खरीदने के लिए 100 से लेकर 5,000 रुपये तक की बिटकॉइन की रेंज तय की है। यूनोकाइन यूजर्स 90 ब्रैंड के लिए गिफ्ट वाउचर इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि डोमिनोज पिज्जा, कैफे कॉफी डे, बस्किन रॉबिन्स, हिमालया, प्रेस्टीज आदि है।

क्रिप्टोकरेंसी से कंज्यूमर आइटम्स खरीदने की पेशकश केवल केवाईसी वेरिफाइड ग्राहकों के लिए मान्य होगी।यूनोकाइन एप पर लॉग इन करने के बाद यूजर को बीटीसी पेज पर जाकर ‘मोर’ सेक्शन में ‘शॉप’ बटन पर क्लिक करना होगा। यहां उन ब्रैंड की जानकारी होगी, जिनके लिए वाउचर खरीदे जा सकते हैं।

जिस ब्रैंड से खरीदारी करनी है,उस चुनने के बाद यूनोकाइन एप पर वाउचर रुपये मूल्य में दिखाई देने वाले है। वाउचर खरीदने पर उसकी राशि यूजर के क्रिप्टो वॉलेट से बिटकॉइन के तौर पर काटी जाएगी। इसके बाद यूजर को वाउचर कोड भेजा जाएगा, जिसका इस्तेमाल कंज्यूमर आइटम्स को खरीदने में हो सकेगा। इन ई-वाउचर्स को गिफ्ट भी किया जा सकता है। यूनोकाइन ने क्रिप्टो वॉलेट के तौर पर बिजनेस की शुरुआत की थी और अब इसका क्रिप्टो एक्सचेंज भी है।