सांसद उदित ने BJP प्रत्याशियों के कार्यालयों का किया उद्घाटन

2

नई दिल्ली। आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों के चलते आज उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने भाजपा उम्मीदवारों के कार्यालयों का उद्घाटन किया। कार्यालयों के उद्घाटन के साथ-साथ उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मत डाल कर अपने वार्ड के विकास को सुनिश्चित करें।

डॉ. उदित राज ने उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत किराड़ी विधानसभा के किराड़ी सुलेमान नगर वार्ड 42-एस से महिला प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला चैधरी से की इसके पश्चात् वार्ड-45-एन सुल्तानपुरी के प्रत्याशी नितिन नावरिया, वार्ड 48-एन सुल्तानपुरी से प्रत्याशी कृति ऋषि बामनिया, वार्ड 56-एन, मंगोलपुरी से प्रियंका गौतम, वार्ड 55-एन मंगोलपुरी बी से विजय राज व वार्ड 33-एन बेगमपुर से किरण यादव के कार्यालय उद्घाटन से समापन किया।

क्षेत्र के सभी हिस्सों से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और अपने क्षेत्र के सांसद का जोश बड़ा। डॉ. उदित राज ने वार्ड 45-एन सुल्तानपुरी से प्रत्याशी नितिन नावरिया के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है उसी प्रकार अब दिल्ली की जनता को भी भाजपा का साथ देना चाहिए।

जब से दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनी है दिल्ली का हाल-बेहाल हो चुका है ऐसे में भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो दिल्ली की जनता को उनकी सस्याओं से निजात दिला सकती है। इस बार हमारी पार्टी की तरफ से कई नए युवा चेहरों को मौका दिया गया है जिनमे से एक मेहनती प्रत्याशी नितिन नावरिया भी हैं।

जब से दिल्ली में नए प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कमान संभाली है तब से लेकर लगातार जनता के बीच में रह रहे हैं और उनकी समस्याओं को और करीब से महसूस का पा रहे हैं। मैंने 3 वर्षों में जितना काम अभी तक किया है शायद ही किसी और सांसद ने इस क्षेत्र में इससे पहले किया हो। मैं सफ्ताह के 5 दिन जनता दरबार लगाता हूँ और किसी को भी उसकी समस्या सुने बिना नही जाने देते और यह भी है यदि कोई काम नही होने वाला होता है तो मैं उसे तुरंत मना कर देता हूँ जिससे उस व्यक्ति का समय और पैसा बर्बाद ना हो।

2 thoughts on “सांसद उदित ने BJP प्रत्याशियों के कार्यालयों का किया उद्घाटन

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to help with SEO?

    I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good results. If you know of any please share.
    Cheers! I saw similar art here: Blankets

  2. In 1963, state and local emergency officials were also permitted to use to the warning system, which now broadcasts over all Tv and radio networks, including air, cable, satellite tv for pc and digital channels.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *