सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशान में पंचतत्व में विलीन होगा

Sidharth

नई दिल्ली: बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को मुंबई में 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन (Bigg Boss 13 Winner Sidharth Shukla Death) हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) ले जाया गया था, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. आज शुक्रवार को  ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार होगा |

जय भानुशाली, पारस छाबड़ा, विद्युत जामवाल अब श्मशान घाट से बाहर आ चुके हैं. कई सेलेब्स अपने दोस्त को विदा करके नम आखों के साथ श्मशान के बाहर आते नजर आ रहे हैं. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

राहुल महाजन श्मशान से बाहर आ चुके हैं, उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक विधि से पंचतत्व में विलीन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ की मां की हालत स्थिर है लेकिन शहनाज अब तक सदमे में ही हैं.

थोड़ी देर में पंचतत्व में विलीन होंगा सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर. उनकी बहनें, मां और शहनाज गिल सभी श्मशान घाट में उनके पार्थिव शरीर के पास ही मौजूद हैं.