झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास 15 करोड़ रू के पुराने नोट बरामद

cash

नई दिल्ली। देश में अलग-अलग स्थानों से ५००-१००० रूपए के पुराने नोटों के बंद होने के बाद भी इनका जखीरा लगातार बरामद हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को लगभग १६ करोड़ रु के पुराने नोट बरामद किए गए है।

डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंवेस्टिगेशन को मिले ये सभी नोट १००० और ५०० रुपये के हैं। दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के नजदीक पुलिस को ये नोट मिले हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये नोट यहां तक कैसे पहुंचे।

पुलिस ने नोटों को बरामद कर जांच शुरु कर दी है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद इन नोटों का चलन बंद कर दिया गया है।

About The Author