AC Class के कोच को सुविधाजनक बना रहा है रेलवे, 50 कोच कर रहा तैयार
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय अब एसी क्लास के कोच को अधिक सुविधाजनक तैयार कर रहा है। कोच को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है, जिसमें सीटों की संख्या बढ़ने के साथ यात्रियों के लिए आराम की सवारी भी बन सके। साथ ही कम कीमत पर यात्री एसी थ्री में यात्रा कर सके। इस तरह की तैयारी कोच सोमवार से प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज रूट पर चलने भी लगी है। इस तरह की 50 कोच को रेलवे तैयार कर रहा है। इकॉनोमी थ्री-एसी के नाम से जाने जाने वाले इस कोच को लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेनों में जोड़कर चलाया जाएगा।
रेलवे के अनुसार इकॉनोमी थ्री एसी का किराया भी विशेष ट्रेनों में कम होगा ताकि स्लीपर क्लास में चलने वाले यात्रियों को उनके बजट में एसी क्लास का मजा मिल सके। सोमवार से रेलवे द्वारा चलाई गई कोच को आधुनिक तरीके से डिजाइन किए गए हैं और इसमें 72 की जगह 83 सीट है। एक कूपे में दो सीट के बीच की दूरी को कम किया गया है। इससे अतिरिक्त जगह मिली है। जल्द ही इस तरह की कोच ट्रेन संख्या (02429/02430) नई दिल्ली-लखनऊ में जोड़कर चलाई जाएगी। इस कोच के हर बर्थ में एसी वेंट्स बनाए गए हैं।
उक्त बर्थ पर सोने वाले को परेशानी नहीं होगी। हर कोच में CCTV की व्यवस्था की गई है जो सीधे कंट्रोल रूम से लिंक है। यात्रियों को परेशानी होने पर रेलवे तत्काल एक्शन लेगी। यात्रियों के लिए स्नैक्स टेबल भी खाने-पीने के लिए है।
दिव्यांग यात्रियों के लिए दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। नए कोच में सीट को और आरामदायक बनाया गया है। कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में इस तरह की कोच तैयार की जा रही है। अन्य एसी थ्री कोच के किराये से 8 प्रतिशत यात्रा किराया कम होगा।