अक्षय और सोनाक्षी फिल्म 2XL, में एक साथ नजर आएंगे

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार जल्द ही ‘2 एक्सएल’ फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे उनके अपॉजिट होगी सोनाक्षी सिन्हा। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की डील पहले ही साइन हो चुकी है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का भी अहम किरदार देखने को मिलेगा।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया से कहा, मुदस्सर अजीज इन दिनों काफी व्यस्त हैं। लॉकडाउन और शूटिंग पर प्रतिबंधों के दौरान वो कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे। इनमें से एक प्रोजेक्ट फाइनल हुआ है। फिल्म का नाम ‘2 एक्सएल’ रखा गया है। फिल्म के लिए उन्होंने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को साइन किया है। इस फिल्म को अश्विन वर्दे प्रोड्यूस करेंगे।

फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि अक्षय कुमार इसके लिए अपना लुक चेंज करेंगे। ये एक ऐसे शख्स की कहानी होगी, जो मोटा है। अक्षय इस किरकार के लिए अपना मेकओवर करेंगे और आर्टिफिशियल तौर पर मोटे शख्स के तौर पर दिखेंगे। इसके लिए काफी बड़े मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया है।

मालूम हो कि अक्षय कुमार अपनी फिट बॉडी पर ज्यादा प्रयोग नहीं करते हैं। उन्हें फिट रहना ही पसंद है। अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं। वह काफी तेजी से फिल्में पूरी करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी साल भर में 5-6 फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्में सुपरहिट होती हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में ‘सूर्यवंशी’, ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘अतरंगी रे’, ‘रामसेतु’, ‘रक्षाबंधन’ और ‘ओह माई गॉड 2’ शामिल हैं।