नई टीम बनाने के बाद एक्शन में सीएम भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर। गुजरात में भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार के नए मंत्रियों ने गांधीनगर स्थित राजभवन में बृहस्पतिवार को शपथ ली। नई टीम बनाने के बाद राज्य के नए सीएम भूपेंद्र पटेल एक्शन में आ गए हैं। नए कैबिनेट की पहली मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि कैबिनेट की पहली बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल ने राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर सोमवार को शपथ ली थी। इससे पहले आज राजभवन में 5 विधायकों ने एक साथ मंत्री पद की शपथ ली। इनमें विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी भी शामिल हैं। इस्तीफे के करीब एक घंटे बाद सबसे पहली शपथ भी उन्होंने ही ली है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में उनका दर्जा नंबर-2 का होगा। भूपेंद्र पटेल ने पूरी टीम नई बनाई है। कुल 24 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। इनमें इनमें 9 कैबिनेट और 15 राज्यमंत्री हैं। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की टीम में शामिल सभी मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी शामिल हैं। नितिन पटेल के बारे में कहा जा रहा है कि वो नाराज चल रहे हैं।

राजेंद्र त्रिवेदी के अलावा गुजरात में जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल ने मंत्री के तौर पर शपथ ली। इनके अलावा कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुन सिंह चौहान ने भी मंत्री पद की शपथ ली। हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली।

पहली बार विधायक बनने के बाद ही सीएम बने भूपेंद्र पटेल की तरह ही उनकी टीम में ज्यादातर नए चेहरे शामिल हैं। इसके अलावा पाटीदार समुदाय को बड़ा महत्व देते हुए बीजेपी लीडरशिप ने ज्यादातर मंत्री इसी बिरादरी से चुने हैं।