तालिबान का समर्थन करने वालों पर करेंगे सख्त कार्रवाई: सीएम योगी
संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद के कैला देवी धाम पर जनसभा को संबोधित करते हुए संभल के समाजवादी पार्टी सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क को निशाने पर लेते हुए कहा कि संभल में भी तालिबान का समर्थन करने वाले कुछ लोग पैदा हो गये हैं। ऐसे लोगों पर कानून के दायरे में सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद करना समाजवादी पार्टी का वह चेहरा है जो महिला विरोधी है, दलित विरोधी है, अति पिछड़ा विरोधी है, हिंदू विरोधी है और बच्चा विरोधी है। तालिबान जिस प्रकार की बर्बरता ढहा रहा है अफगानिस्तान में वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। लेकिन किस बेशर्मी के साथ समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं के द्वारा तालिबान का समर्थन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी भारत विरोधी गतिविधियों में व महिला विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों का समर्थन करेगा कानून के दायरे में रहकर ऐसे लोगों पर बहुत सख्त कार्रवाई करेंगे। भाजपा का संकल्प हर कार्यकर्ता के लिए हर नागरिक के लिए रहा है। हमारा कार्यकर्ता इस संकल्प के साथ चलता है कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश।