मरम्मत हो रहे मकान पर निगम के जे ई मयुर कुमार सिंघल को रिश्वत मांगने पड़ा भारी
*मरम्मत हो रहे मकान पर निगम के जे ई मयुर कुमार सिंघल को रिश्वत मांगने पड़ा भारी लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले*
दिल्ली के नगर निगम भ्रस्टाचार को लेकर लगतार सुर्खियों में रहते है खासतौर से पुर्वी दिल्ली नगर निगम में तो सदन में कभी पार्षदों द्वारा भ्रस्टाचार का मुद्दा छाया रहता है तो कभी अधिकारियों पर भ्रस्टाचार के आरोप लगते रहते है लेकिन आज तक किसी पर कोई कार्यवाही नही हुई हद तो तब हो गई जब आज पुर्वी दिल्ली नगर निगम का एक जूनियर इंजीनियर मरम्मत हो रहे मकान पर जा धमका ओर अपना रौब दिखाकर धमकाते हुए 1 लाख की रिश्वत मांग की लेकिन उसका ये दांव जूनियर इंजिनीयर मयुर कुमार सिंघल पर भारी पड़ गया मरम्मत करवा रहे ना सिर्फ मयुर कुमार सिंघल को दबोचा बल्कि पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस सारे घटना क्रम में रोहताश नगर के विधायक श्री जितेंद्र महाजन का विशेष सहयोग रहा , थाने जाकर के उसके खिलाफ शिकायत देने की हिम्मत पीड़ित को विधायक जी से मिली और विधायक महाजन जी ने स्वयं थाने साथ जाकर उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो ऐसा sho और mcd के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ।