अप्रैल में ही होगा 45 डिग्री के पार पारा
नई दिल्ली। दिल्लीवासी १५ अप्रैल के बाद से झुलसा देने वाली गर्मी के लिए तैयार हो जाएं। अप्रैल माह में ही पारा ४५ के पार जा सकता है। इस दौरान औसतन तापमान ४३ डिग्री रहता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक बार फिर अलनीनो के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। तीन अप्रैल को जारी हुई अमेरिकी संस्था ‘नेशनल ओशियन एंड एट्मॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से प्रशांत महासागर के पूर्वी हिस्से में समुद्र की सतह पर तापमान औसत से अधिक बना हुआ है।
ये स्पष्ट तौर पर अलनीनो के संकेत दे रहा है। मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी का कहना है कि अलनीनो के चलते इस वर्ष गर्मी सामान्य से काफी अधिक रहेगी। उन्होंने कहा कि १५ अप्रैल के बाद से तापमान में वृद्धि होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान ४५ डिग्री तक पहुंच सकता है। अलनीनो के कारण मौसम का चक्र बिगड़ जाता है।