मायावती के भाई आनंद का करोड़ों का मायाजाल
नोएडा। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई और नोएडा प्राधिकरण के पूर्व क्लर्क आनंद कुमार की संपत्तियों की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर होंगे। यह दावा भाजपा सांसद किरीट सोमैया का है।
उन्होंने अपनी वेबसाइट पर आनंद कुमार और उनकी पत्नी का ५१ कंपनियों से जुड़े होने का दावा कर रखा है। आनंद कुमार की संपत्तियों की जांच प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग कर रहा है। बीते वर्ष दिसंबर में निदेशालय ने नोटबंदी के दौरान आनंद कुमार और बहुजन समाज पार्टी के खाते में बड़ी रकम जमा करने का खुलासा किया था।
सोमैया की ओर से उपलब्ध कराए तथ्यों के आधार पर आनंद कुमार, उनके परिवार और परिचितों ने १२५ कंपनियों में बड़ा निवेश कर रखा है। वह ५० से अधिक छोटी बड़ी कंपनियों में हिस्सेदार भी हैं। कई में वह निदेशक जैसे बड़े पदों पर हैं।
सोमैया का सवाल है कि कनिष्ठ सहायक क्लर्क से कई कंपनियों के निदेशक और हजार करोड़ रुपये की संपत्ति कैसे अजिर्त कर ली। ऐसे में जांच होनी चाहिए। उन्होंने वर्ष २०११ में ही जांच की मांग की थी।