बालकनी में खेल रहे जुड़वा भाई 25वीं मंजिल से नीचे गिरे, दोनों की मौत

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विजयनगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक सोसायटी की 25वीं मंजिल से गिरकर दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

घटना 16-17 अक्टूबर की देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार की एक सोसायटी में एक परिवार 25वीं मंजिल पर रहता है। 25वीं मंजिल पर रहने वाले इस परिवार के दो जुड़वा बच्चे 14 साल के सूर्य नारायण और सत्य नारायण आधी रात के बाद फ्लैट की बालकनी में खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक दोनों भाई बालकनी से नीचे जा गिरे।

पुलिस के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि हादसे के समय घर में जुड़वा बच्चों की मां मौजूद थी और दूसरे कमरे में बहन भी थी। पिता काम के सिलसिले में मुंबई गए हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों जुड़वा भाई अलग-अलग कमरों में थे। रात 12 बजे मां सोने चली गई थीं। उसके बाद क्या हुआ, कैसे दोनों भाई रेलिंग के पार पहुंचे और फिर हादसा हो गया, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को लेकर मृतकों की मां से पूछताछ की जा रही है। उनकी मां और बहन के बयान फिर से लिए जाएंगे। मोबाइल फोन भी खंगाला जाएगा। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि दोनों जुड़वा भाई नौवीं क्लास में पढ़ते थे।