अगले सत्र में भी धोनी को ही कप्तान रखेगी CSK

MS Dhoni

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अगले सत्र में भी महेन्द्र सिंह धोनी को ही टीम का कप्तान बनाये रखेगी। धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने चार बार आईपीएल खिताब जीता है। इसी को देखते हुए सीएसके उनका साथ नहीं छोड़ना चाहती है। सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि अगले साल होने वाली मेगा नीलामी में पहला रिटेंशन कार्ड कप्तान को बनाये रखने के लिए इस्तेमाल होगा।

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता है। धोनी साल 2008 से ही चेन्नई की तरफ से खेल रहे हैं। सीएसके के अधिकारी ने कहा कि रिटेंशन होगा यह तय है हालांकि, सीएसके कितने खिलाड़ियों को बनाये रखेगी अभी यह जानकारी नहीं मिली है।

वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल खत्म होने के बाद जब धोनी से अगले साल आईपीएल खेलने को लेकर सवाल पूछा था तो धोनी ने इसे सीएसके और बीसीसीआई के ऊपर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ बीसीसीआई पर निर्भर करेगा क्योंकि लीग में 2 नई टीमें आने वाली हैं और हमें यह फैसला करना होगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा होगा। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरी फ्रेंचाइजी को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़े।