कन्हीं टेप तो नहीं हो रहा आपका फोन, जाने!

If the phone is stolen, the SIM card should be blocked first

नई दिल्ली। तकनीक के दौर में स्मार्टफोन हैकिंग के साथ-साथ फोन टैपिंग के मामले भी बहुत तेजी से बढ़े हैं। हैकर्स लोगों की निजी जानकारी चुराने से लेकर फोन टैपकर निजी बातें तक रिकॉर्ड लेते हैं।इसके बाद यह जानकारी होना बहुत जरूरी है, कि किन तरीकों से पहचाना जाए कि फोन टैप किया जा रहा है।

अगर कोई आपके स्मार्टफोन को टैप कर रहा है,तब आपके डेटा की खपत बढ़ जाएगी। क्योंकि ज्यादातर मैलिशियस ऐप इंटरनेट का उपयोग करके आपके डेटा को अपने सर्वर पर अपलोड कर देते हैं। इससे डेटा की खपत बढ़ जाती है। डेटा यूसेज को चेक करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे बैटरी का ओवरहीट होना, डिवाइस पर ज्यादा विज्ञापन आना, कॉल के दौरान असामान्य न्वाइज का आना।

हाई-टेंपरेचर, ज्यादा ब्राइटनेस और हेवी गेम या एप का इस्तेमाल करने से स्मार्टफोन जल्दी गर्म हो जाता है। हालांकि, यदि फोन इस्तेमाल न होने पर भी गर्म हो रहा है तो समझ जाएं कि आपके फोन को टैप किया जा रहा है। आजकल हैकर्स फोन में मैलिशियस एप इंस्टॉल करके फोन को टैप करते हैं, सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

आपका फोन असामान्य रूप से व्यवहार करने लगा है, जैसे स्क्रीन चालू होना,एप अपने आप खुलना, अचानक हैंग होना और फोन अपने-आप रीबूट होना या फोन में अपने-आप पॉप-अप विज्ञापन आना? यदि हां,तब संभवतः आपका फोन स्पाइवेयर से संक्रमित हो सकता है। फोन टैप होने पर हैकर्स फोन पर होने वाली कन्वर्सेशन को रिकॉर्ड कर लेते हैं। इससे कई बार फोन काफी स्लो हो जाता है।

यदि कॉल के दौरान असामान्य आवाज आ रही है,तब संभव है कि आपके डिवाइस को टैप किया जा रहा है। आपकी जासूसी की जा रही है। कनेक्शन के मुद्दों के कारण इन शोरों को सुनना असामान्य नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कुछ है जो हाल ही में होने लगा है,तब यह फोन टैपिंग का संकेत है।