हैवान बना फूफा, साले के 4 साल के मासूम बच्चे को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, बेटी झुलसी

crime Head

crime

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के पटौदी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल के मासूम बच्चे की पेट्रोल डालकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि रोहतक निवासी रिंकू अपने साले के घर अपनी पत्नी से मिलने आया था। पति और पत्नी के बीच पिछले लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है।

दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी हो गई और इससे नाराज हुए रिंकू ने गुस्से में अपने साले के बेटे और बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चार साल के मासूम की मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रिंकू की तलाश शुरू कर दी है। तीन साल पहले पटौदी की रहने वाली सुमन का रोहतक के रहने वाले रिंकू नाम के युवक से विवाह हुआ था। दोनों के बीच पिछले काफी समय से मनमुटाव चल रहा था और आरोपी की पत्नी अपने भाई के घर रह रही थी। परिजनों ने दोनों के बीच कई बार सुलाह कराने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

About The Author